संगठनात्मक संरचना
बोर्ड सचिव (स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता), मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के समग्र पर्यवेक्षण के तहत कार्य करता है। बोर्ड की विभिन्न् सांविधिक समितियां हैं जो सलाहकारी प्रकृति की हैं। बोर्ड के नियमों एवं विनियमों के अनुसार इसके शासी निकाय का गठन किया जाता है। सभी समितियों की संस्तुतियां बोर्ड के शासी निकाय के समक्ष अनुमोदन के लिए प्रस्तुत की जाती हैं।
बोर्ड की संरचना
बोर्ड के अध्यक्ष मुख्य कार्यपालक अधिकारी हैं जिन्हें आठ विभागाध्यक्ष सहयोग करते हैं: सचिव, प्रोफेसर तथा निदेशक (शैक्षणिक, अनुसंधान, प्रशिक्षण तथा नवाचार), परीक्षा नियंत्रक‍, निदेशक (एडयूसैट एवं वोकेशनल), निदेशक (सीटीईटी व जेएनवीएसटी), निदेशक (आईटी), क्षेत्रीय निदेशक, तथा कार्यपालक निदेशक (जेएबी)। सचिव (स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता), मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार, बोर्ड के नियंत्रक प्राधिकारी हैं और वे अध्यक्ष तथा अन्य विभागाध्यतक्षों की नियुक्ति करते हैं।

सचिव, सीबीएसई, बोर्ड के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी हैं तथा प्रशासन, लेखा परीक्षा तथा लेखा जनसम्पसर्क, विधि एवं विद्यालयों को संबद्धता प्रदान करने संबधी मामलों के लिए उत्तरदायी हैं।
प्रोफेसर तथा निदेशक (शैक्षणिक, अनुसंधान, प्रशिक्षण तथा नवाचार), शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण यूनिट के प्रमुख हैं। यूनिट के मुख्यक कार्य माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक स्तरों पर सभी विषयों का पाठ्यचर्चा विकसित करना, शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित करना, स्टॉफ की प्रशिक्षण आवश्यककताओं का आकलन करना, शिक्षा के क्षेत्र में नए कोर्स, पाठ्यवस्तु तथा नवाचार का विकास करना, माध्यंमिक तथा उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं के विषयों की पुस्ताकों का प्रकाशन करना तथा शैक्षणिक परियोजनाओं का अनुवीक्षण करना है।

परीक्षा नियंत्रक को परीक्षा से संबंधित सभी मामलों तथा परीक्षाओं के प्रशासन, मुख्य रूप से परीक्षा से पूर्व तथा बाद के कार्य, वार्षिक तथा पूरक माध्यामिक तथा उच्चतर माध्यमिक प्रमाण-पत्र परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ सामंजस्य स्थापित करने का कार्य सौंपा गया है।

निदेशक (सीटीईटी व जेएनवीएसटी) केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) तथा जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (जेएनवीएसटी) का आयोजन कराते हैं तथा इनका सुचारू प्रशासन सुनिश्चित करते है।

निदेशक (आईटी), कक्षा नौवीं तथा ग्या‍रहवीं के ऑन लाइन पंजीकरण संबंधी सभी मामलों, परीक्षा से पहले तथा बाद की गतिविधियों, दिल्ली क्षेत्र, जेईई, सीटीईटी तथा प्रवीणता परीक्षा के सभी कम्‍पयूटर संबंधी कार्यों, एसजीएसआई से सं‍बंधित ऑनलाइन आवेदनों, प्रकाशनों, प्रबंधन प्रणाली, छात्रवृति, भर्ती, वेबसाइट के अद्यतन तथा रखरखाव और आईटी से संबंधित समस्तध नए कार्यों तथा परियोजनाओं के लिए उत्तरदायी हैं।

निदेशक (एडयुसेट तथा व्यिवसायिक शिक्षा) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा पृथ्वी की कक्षा में स्थायपित किए गए शैक्षिक उपग्रह द्वारा दूरस्थं शिक्षा से संबंधित समस्ता मामलों तथा व्यामवसायिक विषयों के लिए पाठ्यक्रम बनाने के लिए उत्तरदायी हैं।

सभी क्षेत्रीय निदेशक मुख्यक तथा पूरक माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक प्रमाण-पत्र परीक्षाएं आयोजित कराने तथा परीक्षाओं के प्रशासन, पूर्व तथा उत्तर परीक्षा कार्य से संबंधित मुख्य क्षेत्रों के कार्य, इनके परिणामों की घोषणा तथा अन्य् संबंधी मामलों के लिए उत्तरदायी हैं।

कार्यपालक निदेशक (जेएबी) संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजन तथा परीक्षा से पूर्व तथा बाद के प्रशासन सहित सभी संबंधित मामलों के लिए उत्तरदायी हैं।

समितियां
समितियां कार्य
संबद्धता संस्थातनों को संबद्धता प्रदान करना, शिक्षकों के लिए योग्यजताओं का निर्धारण करना, निरीक्षण पैनलों का गठन करना, संबद्धता उपनियमों में विकल्प, अथवा संयोजन तथा सुझाव देना।
पाठ्यर्चा पाठ्चर्या समिति की संस्तु्तियों का समन्ववयन; पाठ्यचर्या दस्तायवेजों का परिशोधन एवं अद्यतनीकरण करना। शैक्षणिक, प्रशिक्षण तथा नवाचार संबंधी नीतियां, अपेक्षा अनुसार ऐच्छिक नये विषय जोड़ना, पाठ्यपुस्तंकें और पूरक सामग्री तैयार करना।
परीक्षाएं पेपर सैटरों, मॉडरेटरों की नियुक्ति; अधिकतम/न्यूनतम उत्तीर्ण मापदण्डों/अंकों का निर्धारण; परीक्षाओं की अवधि; विशेष अनुमति और छूट मामले आदि।
वित्ता शुल्का की दरों का संशोधन, परीक्षाओं/संबद्धता से संबंधित कार्यों हेतु भुगतान करना।
पी.एम.टी. अखिल भारतीय प्री-मेडिकल/प्री-डेंटल प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराने में कोई भी नीतिगत निर्णय लेना; प्रोजेक्ट्