छात्रवृति संबंधी जानकारी के लिए लिखें : scholarship.cbse@nic.in

सार्वजनिक नोटिस (1.14 MB) 25/09/2025

सीबीएसई मेरिट छात्रवृत्ति योजना के लिए दिशानिर्देश, कक्षा 10वीं की एकल बालिकाओं के लिए 2025 (491 KB) 25/09/2025

आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन कैसे भरें/विद्यालय द्वारा छात्र के एसजीसीएस-एक्स आवेदन का सत्यापन कैसे करें (621 KB) (25/09/2025)

सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों द्वारा सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2025 के ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन (2.95 MB) - 25/09/2025

2024 के नए/नवीनीकरण के लिए सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने के संबंध में सूचना (6.08 MB) - 24/01/2025

सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने के लिए सार्वजनिक सूचना - 2024 (844 KB) - 27/12/2024

सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप X 2024 के संबंध में सार्वजनिक सूचना (687 KB) - 22/11/2024

शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की केंद्रीय क्षेत्र योजना (सीएसएसएस) के संबंध में सूचना (277 KB) - 06/09/2024

सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति के संबंध में अधिसूचना (488 KB) - 30/07/2024

एससी/एसटी के लिए बोर्ड की मेरिट छात्रवृत्ति (बीएमएस) के संबंध में अधिसूचना (474 KB) - 30/07/2024

छात्रवृत्ति के लिए छँटाई सूचना (403 KB) (08/07/2020)

प्राय: पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्न: मैं छात्रवृत्ति के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूँ ?

उत्तर: के.मा.शि.बो. द्वारा विभिन्‍न योजनाओं के तहत छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती है। पात्रता सहित इसका विवरण दिशा-निर्देशों व आवेदन फार्म पृष्‍ठ पर उपलब्‍ध है। आवेदकों द्वारा सभी प्रकार से परिपूर्ण फार्म अंतिम तिथि से पहले जमा करना सुनिश्चित किया जाए।

प्रश्न: आवेदन के निरस्‍त होने के क्‍या कारण हैं ?

उत्तर: आवेदन के उचित संरुप में न होने तथा संगत दस्‍तावेज संलग्‍न न किए जाने पर अस्‍वीकार हो सकता है।

प्रश्न: एसजीसी (एकल बालिका) आवेदन की क्‍या परिभाषा है ?

उत्तर: एकल बालिका संतान का अर्थ है ऐसी लड़की जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान है व कोई भाई-बहन नहीं है।

प्रश्न: मैं परिवार में अकेल लड़की हूँ। मेरा एक भाई है। क्‍या मैं एकल बालिका योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकती हूँ ?

उत्तर: नहीं, एकल बालिका की परिभाषा के अनुसार आपको योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति के लिए विचार नहीं किया जाएगा क्‍योंकि एकल बालिका वे लड़कियां हैं जो माता-पिता की इकलौती लड़की है तथा कोई और सहोदर भाई या बहन नहीं है।

प्रश्न: मुझे एक चैक प्राप्‍त हुआ है जिसकी तिथि आज ही समाप्‍त हो रही है। मैं वैध चैक कैसे प्राप्‍त कर सकती हूँ ?

उत्तर: सामान्‍यत: के.मा.शि.बो. सहभागी बैंको के माध्यम पोस्‍ट द्वारा चैक भेजता है व देरी की संभावना नहीं होती है। तथापि, ऐसे मामले में आप एक वैध चैक प्राप्‍त करने के लिए चैक को केमाशिबो छात्रवृत्ति शाखा में भेजें।

प्रश्न: क्‍या मुझे छात्रवृत्ति के नवीकरण के लिए पुन: आवेदन करने की आवश्‍यकता होगी ?

उत्तर: हाँ, आपको नवीकरण के लिए अलग से आवेदन करना होगा।

ई-मेल भेजने के लिए दिशा-निर्देश

  1. के.मा.शि.बो. को संपर्क करने या ई-मेल भेजने से पूर्व वेबसाइट से अपनी छात्रवृत्ति की सही स्थिति की पुष्टि कर लें।
  2. ई-मेल में आवेदक का नाम, X/XII में अनुक्रमांक, पंजीकरण संख्‍या, पिता का नाम व निवास का पता, संपर्क संख्‍या लिखें।
  3. यदि निवास/पते में परिवर्तन के कारण आपको छात्रवृत्ति का अपना चैक प्राप्‍त नहीं हुआ है तथा आपका नाम वेबसाइट में वापस चैक वाले मामलों की सूची में आता है, तो अपना वर्तमान पता ई-मेल से भेजें।
  4. अपने प्रश्‍न निम्‍न आई डी पर ई-मेल करें। मेल से प्रत्‍युत्‍तर के लिए कम से कम 3 कार्य दिवसों तक प्रतीक्षा करें।

सीबीएसई हेल्पलाइन नंबर. 011-24050336, 011-24050337, 011-24050338,
011-24050339, 011-24050340, 011-24050341, 011-24050342
ई-मेल पता : scholarship.cbse@nic.in

सभी पत्राचार निम्‍न को संबोधित किए जाएं :

सचिव
सीबीएसई एकीकृत कार्यालय परिसर
सेक्टर-23, फेज-1
द्वारका नई दिल्ली - 110077